Whatsapp की सफाई on New Privacy Policy
जैसा कि कहावत है, जब कोई ज्यादा हवा में उड़ने की कोशिश करता है तो वह सीधा जमीन पर ही गिरता है।ठीक उसी प्रकार हुआ Whatsapp के साथ।उन्होंने अपनी नई प्राइवेसी पालिसी यूजर्स के सामने इस प्रकार रखी कि सारे किये कराये पर पानी फिर गया।पहले अखबार में बड़े बड़े विज्ञापन फिर Whatsapp Status के जरिए users को समझाने की कोशिश आखिर किस तरफ इशारा करती है?
भारत में Whatsapp के 40 करोड़ से ज्यादा user's हैं जो कि दुनिया का सबसे बड़ा बाजार है, फिर भी यहाँ यूरोपीय देशों के मुकाबले सोशल मीडिया प्लेटफार्मस अलग अलग नियम कानून लगाते हैं। जब से Whatsapp ने नई प्राइवेसी पालिसी लागू करने का फैसला लिया तब से लगातार उसकी किरकिरी हो रही है, उसकी डाउनलोडिंग मे भी कमी आयी है जिसके चलते Whatsapp को बड़े बड़े विज्ञापन छपवाने पड़े, अपने ही एप पर स्टेटस लगाना पड़ा, लोगों को समझाना पड़ा।यहां तक कि इस पालिसी को लागू करने की तारीख तीन महीने तक बढ़ा दी, पर क्यया यह पर्याप्त है? आपको अपनी कमाई के लिए किसी की गोपनीयता इस्तेमाल करने का कोई हक नहीं है और न ही होना चाहिए ।
Comments
Post a Comment