K.G.F Chapter 2 : Review & Collection
K.G.F Chapter 2 : Review & Collection
"मेरी दोस्ती लायक कोई यार नहीं, मेरी दुश्मनी झेल सके ऐसी कोई तलवार नहीं" यह डायलॉग साउथ के इस समय के राकस्टार यश की ब्लाकबस्टर फिल्म K.G.F Chapter 2 का है। इस फिल्म का खुमार लोगों के सर चढकर बोल रहा है।आपको हम बताते हैं फिल्म की कहानी और बाक्स आफिस कलेक्शन...।.।
Movie : K.G.F Chapter 2
Language : Kannada
168 mins, /2hr 48 min
Type : Action/Drama
Release date: 14 April 2022
Director & writer: Prashanth Neel
Producer : Vijay Kiragndur
Budget: 100 Crore
Stars : Yash, Sanjay dutt, Raveena Tandon , Srinidhi Shetty , Prakash Raj , B.S Avinash
Music : Ravi Basrur
Cinematography : Bhuvan Gowda
Production company: Hombale Films
Music rights : MRT music (south)
T-series (hindi)
Hindi distribution: Excel Entertainment, AA Films
Satellite distribution : Zee network (For Kannada, Telugu,. Tamil, Malayalam)
Sony Max (For Hindi)
Digital media partner: Amazon prime
Characters::
Yash= Rocky(Raja Krishnappa Bairya
Srinidhi Shetty= Reena(Wife of Rocky)
Prakash Raj = Vijayendra Ingalagi (son of Anand Ingalagi )
Sanjay Dutt= Adheera
Raveena Tandon= Ramika Sen( PM of India)
B.S.Avinash = Andrews
Ayyappa P . Sharma= Vanaram (Commander of KGF)
कहानी ●
केजीएफ चैप्टर1 में राकी मुम्बई का बादशाह बन जाता है, और गरूणा को मार कर केजीएफ पर कब्जा कर लेता है।
चैप्टर 2 की शुरुआत केजीएफ की कहानी बताने वाले सीनियर पत्रकार आनंद इंगलागी के दिल के दौरा पड़ने से होती है। अब सवाल उठता है कि कहानी पूरी कैसे होगी। तभी अस्पताल में मौजूद उनका बेटा कहानी पूरा करने के लिए कहता है और वे लोग उसी लाइब्रेरी में जा कर कहानी आगे बढाते हैं।
केजीएफ चैप्टर 2 में दिखाया गया कि जिन लोगों ने राकी को केजीएफ के बारे में बताया वह उनका भी बाप बन जाता है तो इन लोगों की टेंशन बढ़ जाती है । इधर राकी विराट और कमाल को भी मार देता है और पूरे केजीएफ पर राज करने लगता है। राकी को मेंटेनेंस रुम से आठ गुप्त माईन्स का पता चलता है तो वह उसे खुदवाने लगता है।
राकी से परेशान होकर Andrews राकी को खत्म करने का प्लान तैयार करता है और अधीरा को बुलाता है, दूसरी तरफ DYSS पार्टी में बगावत के सुर उठते हैं तो पांड्यन भी राकी को रमिका के आने की चेतावनी देता है पर राकी उसकी नहीं सुनता और वह रमिका के पास अपने मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ी एक डायरी ले जाकर रमिका को सौंपता है और साथ ही यह भी बताता है कि कैसे रमिका की पार्टी और कार्यकर्ता राकी के फंड से चलती है और इसी कारण बगावत के बावजूद पांड्यन की सरकार बनी रहती है।
इधर अधीरा केजीएफ के एक रास्ते पर हमला कर राकी के सैनिकों को मार देता है। अधीरा और Andrews को पता होता है कि राकी को केजीएफ में मारना मुश्किल है इस वजह से वे राकी को बाहर निकालने का प्लान बनाते हैं और देसाई (रीना के पिता)को मार देते हैं यह खबर देखते ही रीना केजीएफ से चली जाती है पर John रीना को किडनैप कर अधीरा के पास ले जाता है, पीछे से राकी रीना को ढूंढते हुए बाहर निकलता है और अधीरा के आदमी उसे भी पकड़ लेते हैं और अधीरा राकी को गोली मारकर छोड़ देता है।
उधर शेट्टी राकी के आदमियों को मारकर पश्चिमी तट पर अपना कब्जा कर लेता है।यह खबर सुनते ही राकी भी अपने चाचा से फोन पर प्लान बताकर सोना और रीना को लेकर हेलीकॉप्टर से दुबई के डान इनायत खलील के पास जाकर कलाशनिकाव (AK 47) का , तथा सोने के व्यापार का सौदा करता है।
जब अधीरा राकी पर हमला करता है उसके बाद से वह एक भी माल केजीएफ से बाहर नहीं जाने देता। राकी दुबई से वापस आकर एक बार फिर ट्रकों को बाहर भेजता है पर इस बार राकी फुल और स्ट्रांंग प्लानिंग के साथ आता है और अधीरा को गहरे घाव करके छोड़ देता है।
इसके बाद राकी और रीना शादी कर लेते हैं।अब राकी को पता चल चुका होता है कि रमिका उस पर हमला जरूर करेगी इसलिए वह माइनिंग का काम तेज करवा देता है।
एक तरफ ये कहानी चल ही रही होती है दूसरी तरफ चुनाव होते हैं और रमिका सेन प्रधानमंत्री बन जाती हैं और केजीएफ पर CBI रेड डालने का आदेश देती हैं।CBI वाले जब रेड डालते हैं तो उन्हें केवल 400 ग्राम की सोने की एक ईंट मिलती है उसी को उठाकर ले जाते हैं। केवल उस एक सोने की ईंट के लिए राकी सबसे बड़ी बंदूक, जिसे खड़ा करने के लिए स्टैंड की जरूरत होती है (DShk) जिसे उसके आदमी बड़ी माँ कहते हैं उस गन से पूरे पुलिस स्टेशन को तहसनहस कर देता है।
इसके बाद फिर फिल्म का क्लाइमेक्स शुरू होता है जिसमें अधीरा गुप्त सुरंग से केजीएफ में दाखिल होता है, जैसे ही रीना राकी को बताती है कि वह माँ बनने वाली है तो उधर दूर से निशाना लगाये अधीरा रीना को गोली मार देता है। फिर राकी और अधीरा में आखिरी लड़ाई होती है और राकी अधीरा को मार डालता है। फिर वह पूंछता है कि अधीरा अंंदर कैसे आया, इसका जवाब मिलते ही राकी समझ जाता है कि यह किसका काम है।
वह समझ जाता है कि झूठ का सरकार गिरने की साजिश, अधीरा को तीसरी सुरंग बताने वाला कोई और नहीं गुरु पांड्यन ही है और वह सीधे सांसद में पहुँचता है । राकी के सांसद में घुसते ही भगदड़ मच जाती है और वह पांड्यन को गोलियों से छलनी कर देता है।
उसके बाद राकी को मारने के लिए रमिका आर्मी को उसे मारने के लिए डेथ वारंट जारी करती है और केजीएफ पर वायुसेना से हमला करवा देती है।और राकी केजीएफ से निकलने से पहले ही सब के लिए मकान तैयार करवा कर सब को उस मकानों में शिफ्ट करवा देता है।
फिल्म के अंत में दिखाया गया है कि राकी सारा सोना कंटेनरों मे भर कर एक बड़े जहाज में लेकर जा रहा होता है और वह भारतीय नौसेना को खुद के होने का संकेत देता है और वह इंटरनेशनल वाटर में होता है तथा अपने साथ अमेरिका और इंडोनेशिया की नेवी भी साथ में रहती है। भारतीय नेवी का कमांडर रमिका को सिचुएशन बताकर आखिरी आर्डर मांगता है और रमिका के कहते ही उधर नेवी राकी पर , इधर एयरफोर्स केजीएफ पर फायर कर देती है।
अंतिम सीन देख लिया तो कमेंट में बतायें क्या हुआ अगर नहीं देखा तो जरूर देखिए फिल्म फुल पैंसा वसूल है।
कहानी नंबरी है तो किरदार दस नंबरी।राकी के साथ अधीरा की टक्कर अलग ही लेवल की है।रमिका का किरदार और रवीना का रोल उम्दा है।
बाक्स आफिस कलेक्शन ::
फिल्म रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग से हाउस फुल हो गई थी ।
फिल्म ने पहले ही दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली कन्नड़ फिल्म का तमगा हासिल किया, उसके साथ ही भारत की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई वाली तथा हिंदी भाषा में सबसे ज्यादा शुरुआती कमाई वाली फिल्म बन गई है।
Day wise collection:
Day 1 = Hindi-53.95 crore
India-134.5 crore
World wide-164.5 crore
Day 2 = Hindi-46.79 crore
India-105.5 crore
Worldwide-128.5 crore
Day 3 = Hindi-42.9 crore
Worldwide-137 crore
Day 4 = Hindi-50.35 crore
Worldwide-128 crore
Day 5 = Hindi-25.57 crore
Worldwide-66 crore
Day 6 = Hindi-19.14 crore
Worldwide-52 crore
Day 7 = Hindi-16.35 crore
Worldwide-44 crore
Day 8 = Hindi-13.58 crore
Worldwide-31 crore
Day 9 = Hindi-11.56 crore
Worldwide-25 crore
रिलीज के 10वें दिन फिल्म ने 41 करोड़ कलेक्शन से 817 करोड़ की कमाई कर ली है, हिंदी भाषा में भी 18.5 करोड़ की कमाई के साथ 300 करोड़ी क्लब में शामिल हो गई।
Comments
Post a Comment