Breaking: ITO पहुंचे किसानों ने किया पुलिस पर पथराव
दिल्ली के ITO पर किसानों और पुलिस के बीच झड़प
आखिर जिस बात का डर था वही हुुुआ
किसानों के द्वारा किए गये वादे वादे ही रह गए। किसान पुलिस द्वारा निर्धारित रूट पर न जाते हुए ITO पहुंच गए और लाल किले की ओर बढऩे लगे जिसके कारण पुलिस और किसानों के बीच मुठभेड़ हुई।
किसान पथराव करने लगे उनको रोकने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज व आँसू गैस के गोले छोड़ने पड़े।किसानों का तय रूट पर ना जाते हुए लालकिले की ओर जाना अपने आप मेंं सवाल खड़े करता है।
Comments
Post a Comment