UP पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा का फॉर्म हुआ जारी

UP पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा का फॉर्म हुआ जारी नमस्कार , JEECUP यानि जॉइंट इंट्रेंस एग्जाम कॉउंसिल उत्तर प्रदेश ने पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा का फार्म जारी कर दिया है। उत्तर प्रदेश में पॉलिटेक्निक करने के लिए यह प्रवेश परीक्षा देनी पड़ती है है जिसका फॉर्म जारी हो चुका है वे सभी अभ्यर्थी जिन्हे पॉलिटेक्निक करनी है किसी भी ट्रेड से वो यह फॉर्म भरे और तैयारियों में लग जाएँ। ये खबर उन छात्रों के लिए है जो इस साल दसवीं , बारहवीं ,या आईटीआई के फाइनल ईयर में है। जो छात्र दसवीं ,बारहवीं,या आईटीआई के बाद डिप्लोमा यानि पॉलिटेक्निक करना चाहते है , जिन्हे आगे चलकर जेई की तयारी करनी है , या अलग अलग फील्ड में टेक्निसिअन बनना चाहते है तो उनके लिए JEECUP यानि जॉइंट इंट्रेंस एग्जाम कॉउंसिल उत्तर प्रदेश ने पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा का फार्म जारी कर दिया है। सभी छात्र जो भी एड्मिशन लेना चाहते है वो प्रवेश परीक्षा का फॉर्म भर सकते हैं। आपको बता दे की परीक...