UP पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा का फॉर्म हुआ जारी
UP पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा का फॉर्म हुआ जारी
नमस्कार , JEECUP यानि जॉइंट इंट्रेंस एग्जाम कॉउंसिल उत्तर प्रदेश ने पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा का फार्म जारी कर दिया है।
उत्तर प्रदेश में पॉलिटेक्निक करने के लिए यह प्रवेश परीक्षा देनी पड़ती है है जिसका फॉर्म जारी हो चुका है वे सभी अभ्यर्थी जिन्हे पॉलिटेक्निक करनी है किसी भी ट्रेड से वो यह फॉर्म भरे और तैयारियों में लग जाएँ।
ये खबर उन छात्रों के लिए है जो इस साल दसवीं , बारहवीं ,या आईटीआई के फाइनल ईयर में है। जो छात्र दसवीं ,बारहवीं,या आईटीआई के बाद डिप्लोमा यानि पॉलिटेक्निक करना चाहते है , जिन्हे आगे चलकर जेई की तयारी करनी है , या अलग अलग फील्ड में टेक्निसिअन बनना चाहते है तो उनके लिए JEECUP यानि जॉइंट इंट्रेंस एग्जाम कॉउंसिल उत्तर प्रदेश ने पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा का फार्म जारी कर दिया है। सभी छात्र जो भी एड्मिशन लेना चाहते है वो प्रवेश परीक्षा का फॉर्म भर सकते हैं।
आपको बता दे की परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन 6 मार्च से भरे जा रहे है जिसकी अंतिम तारीख 1 मई 2023 है। यह परीक्षा जॉइंट इंट्रेंस एग्जाम कॉउंसिल उत्तर प्रदेश कंडक्ट करता है। इससे उन कॉलेजों में एड्मिशन मिलता है जो की BTEUP से एप्रूव्ड है।
अगर प्रवेश परीक्षा की फीस की बात करे तो सामान्य ,ओबीसी व ईडब्लूएस के लिए 300 रुपये राखी गयी है और एससी/एसटी के लिए 200 गयी है। आप फीस का पेमेंट डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड , नेट बैंकिंग या मोबाइल वॉलेट या फिर ऑफलाइन ई-चालान से भी कर सकते है।
वही अगर उम्र की बात करे तो कम से कम 14 साल होनी चाहिए यानि अभ्यर्थी का जन्म 01/07/2009 से बाद का नहीं होना चाहिए।
अब बात करें अलग अलग ग्रुपों और ट्रेड्स वा उनकी पात्रता की तो वे निम्न प्रकार से है,
ग्रुप A यानी diploma in engineering यह 3 साल का है और इसके लिए 35% अंकों के साथ 10वीं पास या PCM से 50 % होना चाहिए।
ग्रुप B यानी diploma in Agriculture engineering यह 3 साल का है तथा इसके लिए एग्रीकल्चर से 10वीं या PCM से 50% होना चाहिए।
ग्रुप C यानी फैशन डिजाइन एंड गारमेंट टेक्नोलॉजी यह भी 3 वर्ष का है तथा इसके लिए 35 पर्सेंट नंबरों के साथ में 10 वीं पास होना चाहिए।
ग्रुप C की एक और कटेगरी है होम साइंस की जो की 2 वर्ष की है जिसके लिए 35% अंकों के साथ 10वीं पास होना चाहिए।
ग्रुप C की तीसरी कैटेगरी है टैक्सटाइल डिजाइन (प्रिंटिंग) की जिसका duration 3 वर्षों का है जिसके लिए भी 35 % अंकों से 10वीं पास होना चाहिए।
अगली कैटेगरी है ग्रुप D की है जो कि Modern Office Management and Secretarial services की है या 2 वर्ष की है इसके लिए 10+2 English, Hindi से पास होना चाहिए।
ग्रुप D ki एक और कैटेगरी है Library and Information Science की यह भी 2 साल का है तथा इसके लिए भी 10+2 अनिवार्य है।
ग्रुप E Diploma in Pharmacy यह 2 साल का है इसके लिए 10+2 साइंस के साथ 50% अंकों से होना चाहिए।
ग्रुप F यह PG diploma in Biotechnology का है, यह 1 साल का है तथा इसके लिए B.Sc in Bio, Chemistry होना चाहिए।
ग्रुप G यह PG diploma in Computer Application का है इसका duration 2 साल का है तथा इसके लिए भारत की किसी यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री होनी चाहिए।
ग्रुप G की ही एक और कैटेगरी है PG diploma in Marketing and Sales management, PG diploma in Customer service management इसका duration 1 साल का है इसके लिए भी भारत की किसी यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री होनी चाहिए।
ग्रुप G की अगली कैटेगरी PG diploma in Tourism and Travel management, Beauty and Health care, Advertising and public relations, Textile design, Fashion technology है जिसका ड्यूरेशन भी 1 साल है और इसके लिए भारत की किसी यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री होनी चाहिए।
ग्रुप G की अगली कैटेगरी PG diploma in Mass communication, Computer hardware and networking, Web designing, Accountancy with computerized account and taxation, Retail management है जिसका ड्यूरेशन भी 1 साल है तथा इसके लिए भी भारत की किसी यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री होनी चाहिए।
ग्रुप H diploma in Hotel management and catering का है इसका ड्यूरेशन 3 साल का है तथा इसके लिए 10+2 में 50% अंक होने चाहिए।
ग्रुप I diploma in Aircraft maintenance engineering (Avionics) का है इसका ड्यूरेशन 3 साल का है तथा इसके लिए 10+2 PCM के साथ फिजिक्स केमिस्ट्री में 50% अंक होने चाहिए।
ग्रुप J PG diploma in Information technology का है, इसका ड्यूरेशन 1 साल का है तथा इसके लिए किसी ब्रांच से diploma in engineering होना चाहिए।
ग्रुप K diploma in engineering (lateral entry) है यह 2 साल का है इसके लिए 10+2 या ITI paas होना चाहिए।
अंतिम ग्रुप है ग्रुप L यानी Post diploma in Industrial safety जो कि 1 साल का है तथा इसके लिए किसी भी ब्रांच में BE या BTech के साथ 2 साल का एक्सपीरियंस होना चाहिए या फिर diploma in engineering के साथ 5 साल का एक्सपीरियंस।
ये कुछ जानकारी आप के लिए थी । मेरा आप सभी अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि आप अंतिम तारीख का इंतजार न करें फॉर्म भर कर तैयारियों में जुट जाएं। परीक्षा फॉर्म भरने का लिंक नीचे है क्लिक करें।
UP पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा फॉर्म लिंक
Follow on Youtube- @everythinginnovative
Instagram- instagram.com/schnrksh/
Facebook- facebook.com/schnrksh
Comments
Post a Comment