बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे: कल मिलेगा यूपी को छठा एक्सप्रेसवे
कल यानी 16 जुलाई को उत्तर प्रदेश को छठा एक्सप्रेसवे मिलने जा रहा है। कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी के जालौन जिले के कैथिरी में कैथेरी गांव में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे।कल से उत्तर प्रदेश में छह एक्स्प्रेस पर यातायात के लिए संचालित हो जाएंगे और 7 पर अभी कार्य शुरू हुआ है जिसके बाद यूपी 13 एक्सप्रेसवे वाला देश का पहला राज्य बन चुका है।बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 फरवरी 2020 को चित्रकूट के भरतकूप में किया था। यह एक ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे है जो चित्रकूट के भरतकूप से आरंभ होकर इटावा जिले के कुदरेल गांव के पास आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे में मिलेगा। यह एक्सप्रेसवे 296 किलोमीटर लंबा है तथा इसकी लागत 14849 करोड रुपए है। इस एक्सप्रेस वे में चार रेल ब्रिज ,14 बड़े ब्रिज, 266 छोटे पुल ,अट्ठारह फ्लाईओवर, 6 टोल प्लाजा , सात रैम्प प्लाजा है। पूरे एक्सप्रेसवे पर कुल 13 इंटरचेंज प्वाइंट्स बने हैं।यह एक्सप्रेसवे चित्रकूट मेंNh-35 पर शुरू होगा जो कि झांसी को प्रयागराज से जोड़ता है तथा इटावा के कुदरेल गांव के पास में आगरा ...