संसद में अयोग्यता के कारण
संसद में अयोग्यता के कारण चंद दिनों पहले की घटना आप सब ने सुनी , देखा की देश की सबसे पुरानी राजनितिक पार्टी कांग्रेस के पूर्व अध्यछ राहुल गाँधी को संसद से अयोग्य करार देते हुए उनकी सदस्यता रद्द कर दी गयी।अगर मामला देखे तो वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम का गलत तरीके से इस्तेमाल के मामले में दोषी पाए गए सूरत कोर्ट के द्वारा। कोर्ट ने दो साल की सजा सुनाई तो इधर उनकी संसद की सदस्यता भी रद्द कर दी गयी। क्या आप ने कभी सोचा है की सांसदों की सदस्यता की कंडीशन पर रद्द की जाती है ? आज हम आप को बताते हैं। भारत में संसद सदस्य (सांसद) को अयोग्य घोषित करने के कई कारण हैं। कुछ कारणों में शामिल हैं: 1. दोहरी सदस्यता (Dual Membership): एक सांसद एक ही समय में संसद के दोनों सदनों, यानी लोकसभा और राज्यसभा का सदस्य नहीं हो सकता है। An MP cannot be a member of both houses of Parliament, i.e., Lok Sabha and Rajya Sabha, at the same time. 2. लाभ का पद (Office of profit) : एक सांसद भारत सरकार या किसी भी राज्य सरकार के तहत लाभ का पद धारण नहीं कर सकता है। An MP cannot hold any office of profi