आम बजट 2023-2024 की ख़ास बाते
आम बजट 2023-2024 की ख़ास बाते क ल यानी 1 तारीख को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के दुसरे कार्यकाल का अंतिम बजट को पेश किया। किसी को कुछ पसंद आया किसी को कुछ पर विपक्ष ने तो इसे निल बटे सन्नाटा करार दिया। पर हम आप को सरल भाषा में बताते है क्या मिला क्या खोया। Budget में सरकार ने किसान , अग्निवीर , जनजातियों , MSMEs , आम आदमी , कॉर्पोरट सेक्टर, बैंक सेक्टर शेयर मार्किट , इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट , सभी को ध्यान में रखते हुए सबके लिए कुछ न कुछ देने की कोशिश की है। सबसे पहले बात उस विषय की जिस पर हर आम आदमी की नजर रहती है यानी इनकम टैक्स वित्त मंत्री ने बताइए की इनकम टैक्स की पुरानी स्लैब में बदलाव किया है , अब नए टैक्स स्लैब में 5 लाख की बजाय 7 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगाया जाएगा , नए टैक्स सिस्टम में पहले के सात स्लैब को काम करके पांच कर दिया गया है. यानी अब , 0-3 लाख की इनकम =कोई टैक्स नहीं 3-6 लाख ...